पीएमआरडीए करेगा नई सड़क और ट्रैफिक का मैनेजमेंट

18 Jan 2025 15:06:03

bvbd

पिंपरी, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वाकड़ हिंजवड़ी, पुनावले, ताथवड़े, माण, म्हालुंगे इन क्षेत्रों में लगातार होने वाले यातायात जाम का स्थायी समाधान निकालने के लिए पीएमआरडीए की विकास योजना में बदलाव कर कुछ नई सड़कों की योजना बनाने और आवश्यक स्थानों पर पुल निर्माण कर यातायात का नया नियोजन करने का निर्णय लिया गया है.यह जानकारी विधायक शंकर जगताप ने दी. विधायक शंकर जगताप ने पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में विधायक जगताप ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.पिंपरीचिंचव ड मनपा और पीएमआरडीए सीमा के अंतर्गत वाकड़, पुनावले, ताथवड़े, हिंजवड़ी, माण, और म्हालुंगे जैसे क्षेत्रों में यातायात जाम को दूर करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई. पीएमआरडीए की विकास योजना में बदलाव कर नई सड़कों की योजना बनाने का निर्णय लिया गया.नालों पर पुल निर्माण और बढ़ते शहरीकरण के दृष्टिकोण से यातायात नियोजन करना. आवश्यकता के अनुसार सड़कों की लंबाई-चौड़ाई बढ़ाना और नदी किनारे के क्षेत्रों में रिवरफ्रंट का विकास करना.यातायात जाम के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों, विधायकों, और पीएमआरडीए आयुक्तों के संयुक्त निरीक्षण दौरे की योजना बनाई गई. इस बैठक में विधायक शंकर जगताप, पीएमआरडीए के महानगर आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे, मुख्य अभियंता अशोक भालकर, सहआयुक्त हिम्मत खराड़े, उपसंचालक और महा नियोजनकार ेशेता पाटिल, मुख्य अभियंता रिनाज पठान सहित कई अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.
 
Powered By Sangraha 9.0