आत्मनिर्भर होंगे तभी विकसित भारत का सपना पूरा होगा

18 Jan 2025 11:57:40

bbbb 
 
 
पुणे/नई दिल्ली, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
संचारसाथी पोर्टल पहरेदार के रूप में कार्य करता हैं. हर एक उपभोक्ता को सुरक्षित रखने में यह पोर्टल अपनी संपूर्ण भूमिका निभाता हैं. इसके उपलक्ष्य में देश के शहर से ग्रामीण स्तर के सभी नागरिकों को अत्याधुनिक तकनीकी द्वारा अधिकाधिक अच्छी सुविधा देने का केंद्र सरकार का संकल्प हैं, इसलिए हमे आत्मनिर्भर होना ही होगा. हम आत्मनिर्भर होंगे तभी विकसित भारत का सपना पूरा होगा, देश का एक एक नागरिक जब पूर्ण रूप से सक्षम होगा तभी हम आत्मनिर्भर होंगे, यह विचार केंद्रीय दूरसंचारमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त किए. दूरसंचार मंत्रालय द्वारा दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचारमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहे थे. इस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रक्षेपण का आयोजन भी किया गया था. उन्होंने दूरसंचार मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए संचार साथी पोर्टल की भी सराहना की. शुक्रवार को उन्होंने संचार साथी एप और 4 जी नेटवर्क के लिए उपयुक्त इंट्रा ऑपरेटेड रोमिंग कैपेसिटी (आईसीआर) का भी उद्घाटन किया. नेशनल ब्रॉडबैड मिशन 2.0 के विजन डॉक्यूमेंट का प्रकाशन किया. केंद्रीय दूरसंचारमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में टेलिकॉमनेटवर्क, इन्फ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क के लिए इंट्रा ऑपरेटिंग रोमिंग कैपेसिटी पर विशेष जोर दिया.
 
उन्होंने कहा की, दूरसंचार क्षेत्र के ये तीन पिलर हैं. देश के जीडीपी में भी दूरसंचार क्षेत्र का 7 प्रतिशत योगदान रहा है. आज हमारे 116 करोड सबस्क्राइबर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन स्पष्ट है कि विकसित भारत यही हमारा लक्ष्य है. इसलिए विकसित भारत का उद्दिष्ट्य साध्य करने के लिए हमें देशभर में टेलिकॉम सेक्टर का विस्तार और डिजिटल कनेक्टिविटी भी और बढानी होगी. टेलिकॉम एंन्ड डिजिटल सेक्टर में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग का भी देश में बहुत बडा विस्तार हो रहा है. 172 बिलियन ट्रांजेक्शन पिछले वर्ष टेलिकॉम एन्ड डिजिटल सेक्टर द्वारा हुए हैं, इसलिए विकसित भारत के लिए हमारी भी जिम्मेदारी बढी है.
 
नेशनल ब्रॉडबैड मिशन (एनबीएम) के द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक तकनीकी विकास का उद्देश्य है. ग्रामपंचायत से हम ओएफसी फाइबर से जुड चुके हैंं. 42 लाख रूट किलोमीटर फाइबर का विस्तार भी हुआ है. केंद्र सरकार के टेलिकॉम सेक्टर द्वारा देश में 5 से 8 लाख तक टॉवर्स बढाए गए हैं. 94 करोड तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन बढे हैं. एनबीएम 2.0 लॉन्च आज हुआ हैं. इसका उद्देश्यही हमें देश के और 2.7 लाख गांवों को जोडना है. पिछले 9 करोड लोगों ने पोर्टल का उपयोग किया है. 2.7 करोड मोबाइल कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए हैं. 25 लाख लोगों के मोबाइल चोरी हो गए थे.
 
उनमें से 15 लाख मोबाइल रिकवर किए गए हैं. 12.5 लाख फ्रॉड व्हाट्स्‌‍ॲप अकाउंट बंद किए गए हैं. संचार साथी पोर्टल एक पहरेदार के रूप में अपनी संपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं. यह भी जानकारी केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी.
 
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पुणे के सातारा रोड स्थित कार्यालय में इस कार्यक्रम का लाइव प्रक्षेपण दिखाया गया. इस वक्त डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम के स्पेशल डायरेक्टर जनरल राकेश कुमार गोयल, डीडीजी गौतम कुमार, डीडीजी राजेश कानुनगो, डायरेक्टर प्रमोद सपकाले, बीएसएनएल के पुणे विभाग के प्रिसिंपल जनरल मैनेजर एस.एम.भातंब्रे, डीओटी डायरेक्टर शरद चितले, डीओटी के असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल संदीप तांदले आदि उपस्थित थें. डीओटी के डायरेक्टर प्रमोद सपकाले ने जानकारी दी कि, संचारसाथी ऍप द्वारा अब मोबाइल पर आने वाले गलत जानकारी के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं. महाराष्ट्र में पिछले वर्ष में साइबर क्राइम के संबंधित 1,92,747 कनेक्शन डिस्कनेक्ट किए गए हैं. 2393 मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किएहैं. शुक्रवार कों लॉन्च हुआ एप अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हैं. संचारसाथी एप देश के प्रादेशिक भाषाओं में भी उपलब्ध हो, इसलिए दूरसंचार मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0