अजित पवार पुणे तथा बीड़ के पालकमंत्री बने

19 Jan 2025 13:21:22
 
 
bbdbd
 
मुंबई, 18 जनवरी (वि.प्र.)

महायुति सरकार द्वारा बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित पालकमंत्रियों की सूची जारी कर दी गई. इस बार तीन मंत्रियों को सहपालक मंत्री भी बनाया गया है. अपेक्षानुसार डिप्टी सीएम अजित पवार पुणे के पालकमंत्री होंगे. साथ ही वे बीड़ जिले की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. सीएम फडणवीस ने गड़चिरोली जिले का पालकत्व लिया है. डिप्टी सीएम शिंदे को मुंबई शहर एवं ठाणे जिले का पालकमंत्री बनाया गया है. चंद्रकांत बावनकुले नागपुर सहित अमरावती की जिम्मेदारी संभालेंगे. चंद्रकांत पाटिल सांगली तथा शंभूराजे देसाई सातारा जिले के पालकमंत्री होंगे. इस बार धनंजय मुंडे को पालकमंत्री पद नहीं दिया गया है. पंकजा मुंडे को जालना तथा राधाकृष्णा विखे पाटिल को अहिल्यानगर का पालकमंत्री बनाया गया है. आशीष शेलार मुंबई उपनगर के पालकमंत्री बनाए गये हैं. उनके साथ मंगल प्रभात लोढ़ा सहपालकमंत्री होंगे. उसी तरह प्रकाश आबिटकर कोल्हापुर के पालकमंत्री बनाए गये हैं. उनके साथ ही माधुरी मिसाल सहपालकमंत्री बनाई गई है. आशीष जायसवाल को फडणवीस के साथ गढ़चिरोली का सहपालकमंत्री बनाया गया है.
 
Powered By Sangraha 9.0