सीज़न्स मॉल में ग्राहकों को आकर्षक रिपब्लिक-डे ऑफर

19 Jan 2025 14:36:28
 
vdvd
 
मगरपट्टा स्थित सीजन्स मॉल में रिपब्लिक-डे पर ग्राहकों को कई विशेष ऑफर दिए गए हैं. यहां कई कंपनियों ने अपने एक्स्पो भी लगाए हैं. जिनमें ऑटो एक्स्पो प्रमुख है. इस एक्स्पो में होंडा एलिवेट के दो नए स्पेशल एडिशन लांच किए गए हैं. एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक लक्जरी लुक का स्पेशल डिजाइन है. एक्स्पो में फॉक्सवैगन वर्ट्यूस पर 1.9 लाख तक डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. यहां देश की सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर और 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली एसयूवी फॉक्सवैगन भी टाइगुन भी उपलब्ध है. इसी तरह क्रोमा में भी रिपब्लिक सेल जारी है. जिसमें सैमसंग गैलेक्सी-35 सिर्फ 25,999 में अपग्रेड किया जा सकता है तथा 55 इंच के स्मार्ट टीवी की रेंज 33,990 से स्टार्ट है.  
 
Powered By Sangraha 9.0