पुणे, 18 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे के रायटिंग वंडर्स और वीनस ट्रेडर्स द्वारा डीपी रोड स्थित सिद्धि गार्डन में 18 और 19 जनवरी तक आयोजित 8वें अंतर्राष्ट्रीय पेन महोत्सव का उद्घाटन पुणे सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष फत्तेचंद रांका के हाथों किया गया. इस अवसर पर मगरपट्टा सिटी ग्रुप के निदेशक सतीश मगर, लोकमान्य मल्टीपर्पज सोसायटी के सुशील जाधव, सी.टी. पंडोल एंड सन्स के कावास पंडोल, बी. यू. भंडारी के शैलेश भंडारी, पेन संग्राहक प्रो. यशवंत पिटकर, यूसुफ मन्सूर, डॉ. रणजीत जगताप, महोत्सव के आयोजक प्रमोद और सुरेंद्र करमचंदानी आदि उपस्थित थे. इस महोत्सव का प्रमुख आकर्षण पेलिकन कंपनी द्वारा तैयार की गई एम- 1000 रेड इन ब्लैक इन्फिनिटी पेन है, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये है.