मुख्यमंत्री फडणवीस स्विट्ज़रलैंड के दाैरे पर निवेश काे लेकर कई उद्याेगपतियाें से मिलेंगे

20 Jan 2025 21:55:44
 
 
 

Cm 
 
 
भारतीय राजदूत मृदुल कुमार ने स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख शहर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का स्वागत किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनाेज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री फडणवीस स्विट्ज़रलैंड के दाैरे पर पहुंचे हैं, जहां वे राज्य के विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयाेग से जुड़े कई अहम मुद्दाें पर चर्चा करेंगे. राजदूत मृदुल कुमार ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह दाैरा भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच संबंधाें काे और मजबूती प्रदान करेगा.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विश्व आर्थिक मंच (डब्लूइएफ) में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचे, रविवार काे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया है की साेमवार से शुरू हाेने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम के लिए शनिवार आधी रात काे दावाेस के लिए रवाना हुए थे. बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा अपनी यात्रा के दाैरान डेटा सेंटर, ऑटाेमाेबाइल, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्राॅनिक्स, स्टील, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, फार्मा, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्राें के लिए समझाैता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है.
Powered By Sangraha 9.0