महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आग लगने से अफरा-तफरी

20 Jan 2025 21:54:00
 
 

Kumbh 
महाकुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में रविवार काे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.से्नटर 19 में लगातार कई सिलेंटर फटने से लाेग इधर-ऊधर भागे. इस आग से करीब 55 टेंट खाक हाे गए. इसके अलावा गीता प्रेस के 180 काॅटेज खाक हाे गईं. दर्जनाें लाेगाें ने भागकर अपनी जान बचाई. कई झुलस गए. गंभीर घायलाें काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. घंटाें की मश्नकत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.गीता प्रेस ने दावा किया कि हमारे 1 कराेड़ धर्मग्रंथ सुरक्षित हैं उनपर आंच नहीं आई है. मुख्यमंत्री याेगी ने अधिकारियाें से बात कर राहत के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा और कड़ी करने काे कहा है. यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लाेहे के ब्रिज के नीचे लगी है. इलाके काे सील कर दिया गया.हवा तेज हाेने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ था. रविवार काे सीएम याेगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं. उन्हाेंने हेलिकाॅप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था. महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई है. आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई.
 
धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है. दर्जनाें शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं. गीता प्रेस गाेरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया था. आग से गीता प्रेस 180 काॅटेज जलकर खाक हाे गईं, जिसमें भारी नुकसान हुआ है.एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां माैके पर पहुंच गई हैं. आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल सका है. तमाम आला अधिकारी माैके पर पहुंच गए हैं. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक 50 से अधिक टेंट जल चुके हैं. 20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं. माैके पर एनडीआरएफ की 4 टीमें और फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग बुझाई. महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19में आग लगने के बाद शिविर के अंदर रखे सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट करने लगे. थे. आसमान में धुएं का गुबार उड़ता देख पूरे महाकुंभ मेले में अफरा-तफरी मच गई. तमाम आला अधिकारी माैके पर पहुंच गए हैं. माैके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी माैके पर पहुंच गए हैं. एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि हमें शाम 4:00 बजे आग लगने की जानकारी मिली.
Powered By Sangraha 9.0