जीवन में खेल महत्वपूर्ण : शेखर सिंह

20 Jan 2025 13:49:14

vssvsv 
पिंपरी, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हैप्पीनेस स्ट्रीट यह एक अद्वितीय पहल है जिसे उपमहापौर डब्बू आसवानी द्वारा संचालित किया गया है, और इसे पिंपरी चिंचवड़ मनपा के आयुक्त शेखर सिंह ने सराहा. शेखर सिंह ने डब्बू आसवानी द्वारा चलाए जा रहे इस हैप्पीनेस स्ट्रीट अभियान को उज्जवल पहल बताते हुए कहा कि इस अभियान में सभी को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए, खासकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को. आयुक्त शेखर सिंह ने आगे कहा कि हमारे दैनिक जीवन में खेल का बहुत महत्व है, और ऐसे उपक्रमों का आयोजन पिंपरी-चिंचवड़ जैसे शहरों में जरूरी है. यह अभियान 29 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक प्रत्येक रविवार को पिंपरी स्थित ओपन लॉन में आयोजित किया जा रहा है. यह खेल हर आयु वर्ग के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. पिंपरी-चिंचवड़ शहर के पूर्व उपमहापौर हिरानंद उर्फ डब्बू आसवानी ने पिंपरी में पहली बार हैप्पीनेस स्ट्रीट नामक पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत 40 विभिन्न खेल उपलब्ध कराए गए हैं. इस अभियान में आज सभी आयु वर्ग के 5000 नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. यह संख्या हर सप्ताह बढ़ रही है और नागरिक उत्साहपूर्वक इसमें भाग ले रहे ह्‌ैं‍. म्यूजिक, डांस और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कैरम, शतरंज, दौड़, साइक्लिंग, जामर्स बॉलिंग, लाइव शो जैसी कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. चौथे सप्ताह में एक विशेष गतिविधि भी आयोजित की गई. पिंपरी में जो भी विवाहित जोड़े अपनी शादी के 50 साल पूरे कर चुके थे, उनका ऑनलाइन पंजीकरण किया गया था. उन्हें मंच पर बुलाकर उनके विवाह की यादों को ताजा किया गया और उन्हें प्रेम का प्रतीक टोकन ऑफ लव दिया गया.  
Powered By Sangraha 9.0