हमें विकसित भारत का सपना पूरा करना है

20 Jan 2025 11:19:46
 
aaa
   
 
पिंपरी, 19 जनवरी (आ.प्र.)
 
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा दिव्यांग भवन की ओर से 17 से 19 जनवरी तक ‌‘पर्पल जल्लोष‌’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हम सभी विकसित भारत का सपना पूरा करना चाहते हैं. भारत को दुनिया के सबसे सक्षम देश के रूप में आगे बढ़ाने के लिए सभी का संयुक्त प्रयास आवश्यक है. अगर हम समाज के हर वर्ग की जरूरतों को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ाएं, तो भारत निश्चित रूप से एक मॉडल देश के रूप में दुनिया के सामने आएगा. हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है. अगर बिना किसी परिणाम की उम्मीद किए ईमानदारी से काम किया जाए, तो सफलता जरूर मिलेगी. राज्यपाल ने कहा, दिव्यांगों के विकास और उत्थान के लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा और दिव्यांग भवन फाउंडेशन द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं. दिव्यांगों की दृढ़ इच्छाशक्ति का सम्मान सराहनीय है. अगर कोई उद्योग मानवीय भावनाओं से जुड़ा है तो प्रगति आसानी से संभव है. सांसद श्रीरंग आप्पा बारणे, विधायक अमित गोरखे, पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर, राज्य के दिव्यांग कल्याण के आयुक्त प्रवीण पुरी, जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी, मनपा आयुक्त तथा प्रशासक शेखर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल, विजयकुमार खोराटे, चंद्रकांत इंदलकर, दिव्यांग भवन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश देशमुख, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे, उप आयुक्त अन्ना बोदडे, तानाजी नरले, मुख्य सुरक्षा अधिकारी उदय जरांडे, मुख्य आपदा प्रबंधन अधिकारी ओमप्रकाश बहिवाल, विशेष अधिकारी किरण गायकवाड़, सहायक आयुक्त विजयकुमार थोरात, जन संपर्क अधिकारी प्रफुल्ल पुराणिक, दिव्यांग भवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परेश गांधी उपस्थित थे.
 
सामुदायिक प्रगति का एक बेहतरीन उदाहरण
 
पर्पल जुबली समारोह संगठित सामुदायिक प्रगति का एक बेहतरीन उदाहरण है. जन्म से विकलांगों को जल्द से जल्द मदद और इलाज मिले, इसके लिए लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराना जरूरी है. आपके पास जो भी प्रतिभा है उसका सही उपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए. हमें अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता में मदद के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करना चाहिए.
 
-सीपी राधाकृष्णन, राज्यपाल
 
मनपा द्वारा 21 प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम निःशुल्क
 
दिव्यांग भाई-बहनों की उन्नति को केन्द्र बिन्दु मानकर ‌‘पर्पल जल्लोष‌’ उत्सव का आयोजन किया गया है. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने महाराष्ट्र में दिव्यांगों के लिए पहला दिव्यांग भवन शुरू किया. यहां फाउंडेशन के माध्यम से 21 प्रकार की दिव्यांगताओं पर निःशुल्क सलाह एवं मार्गदर्शन, विभिन्न प्रकार की चिकित्सा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार जैसे विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं.
 
-शेखर सिंह, आयुक्त एवं प्रशासक, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा
Powered By Sangraha 9.0