पर्यावरणीय न्याय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को भारी रिस्पांस

20 Jan 2025 15:06:40

vvdvds
 
पुणे, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर सोशल डेवेलपमेंट एंड रिसर्च द्वारा संचालित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी महाविद्यालय (खेड़ जिला अहिल्यानगर) के तत्वावधान में आयोजित पर्यावरणीय न्याय: दक्षिण एशिया में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक समस्याएं' विषय पर अंतरराष्ट्रीय, अंतरविभागीय सम्मेलन को रविवार (19 जनवरी) को उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली. यह सम्मेलन महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि, महाराष्ट्र भूगोलशास्त्र परिषद, ग्लोबल फाउंडेशन और पैनजिया जियोग्राफिकल असोसिएशन के संयुक्त प्रयास से गांधी भवन, कोथरुड, पुणे में आयोजित किया गया था. सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष डॉ. कुमार सप्तर्षि अल-कुद्स वेिशविद्यालय, फिलिस्तीन के प्रो. डॉ. मुनथेर मोहद इब्राहिम, महाराष्ट्र भूगोलशास्त्र परिषद और पैनजिया जियोग्राफिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सप्तर्षिश्रीलंका के केलोनिया वेिशविद्यालय के प्रो. डॉ. ए.जी. अमरसिंघे, गोवा के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. डॉ. एफ.एम. नदाफ, महाराष्ट्र गांधी स्मारक निधि के सचिव अन्वर राजन, प्रो. संतोष माने, प्रो. डॉ. सुनील पाचर्णे, प्रो. ज्योतिराम मोरे, उपप्राचार्य धर्मेंद्र सालवे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन जेसिका मयूर और अबोली कुलकर्णी ने किया.
 
 
Powered By Sangraha 9.0