कांग्रेस काे इतिहास का ज्ञान नहीं: नड्डा

20 Jan 2025 21:57:58
 
 

nadda 
 
 
संविधान गाैरव अभियान कार्यक्रम में संबाेधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकांग्रेस काे इतिहास का ज्ञान नहीं है.यह प्रतिपादन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. वे संविधान गाैरव अभियान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं काे संबाेधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि आज हमारे कांग्रेस नेता कहते हैं कि वाे भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं. जाे कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहा- 75 में 65 साल कांग्रेस ने इस देश पर राज किया. उन्हाेंने संविधान से खिलवाड़ किया.संसद में बिना पास कराए ही अनुच्छेद 35ए लागू कर दिया. नड्डा ने कहा कि अंबेडकर ने संविधान में सेक्युलर शब्द नहीं जाेड़ाथा. उन्हाेंने कहा था कि देश में सभी धर्माें काे बराबर माना है, इसलिए सेक्युलर शब्द लगाने की आवश्यकता नहीं है.
 
इस्लामिक स्टेट काे संविधान में यह शब्द लगाने की जरूरत है. अंबेडकर ने यह भी कहा था कि भारत में कैसी सरकार हाे, इसका फैसला जनता करेगी. इसलिए संविधान में साेशलिज्म और सेक्युलर शब्द नहीं जाेड़ना चाहिए, लेकिन इंदिरा ने इन शब्दाें काे जाेड़ा. इंदिरा ने ही इमरजेंसी लगाकर क्रूरता की.दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र में अमित शाह के अंबेडकर काे दिए बयान की कांग्रेस ने आलाेचना की थी. इसी के जवाब में भाजपा ने संविधान गाैरव अभियान शुरू किया. भाजपा के मुताबिक, इसका मकसद जनता के बीच संविधान के बारे में चर्चा करना है.
Powered By Sangraha 9.0