पिंपरी, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
इंद्रायणी नदी की सफाई और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इंद्रायणी रिवर सायक्लोथॉन-2025 के तहत भोसरी में पर्यावरण प्रेमियों का विशाल जमावड़ा हुआ. लगभग 35 हजार पर्यावरण प्रेमी, नागरिक और साइकिल सवार इस रैली में शामिल हुए. भोसरी के ऐतिहासिक गावजत्रा मैदान पर वेिश रिकॉर्ड बनाने वाली यह साइकिल रैली उत्साहपूर्ण और बिना किसी विघ्न के संपन्न हुई. भाजपा नेता और विधायक महेश लांडगे की पहल पर पिंपरी-चिंचवड़ मनपा, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय, अविरत श्रमदान, साइकिल मित्र पुणे, महेशदादा स्पोर्ट्स फाउंडेशन, शिवांजलि सखी मंच, सारथी हेल्पलाइन और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से ‘इंद्रायणी रिवर सायक्लोथॉन-2025’ का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज, हभप संग्रामबापू पठारे महाराज, सांसद श्रीरंग बारणे, पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका आयुक्त शेखर सिंह, अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले-पाटिल, पुलिस उपायुक्त बापू बांगर सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं. तीर्थ क्षेत्र प्रयाग में आयोजित कुंभ मेले की तरह भोसरी में भी रविवार को पर्यावरण प्रेमियों का महामेला देखने को मिला.
सुबह 5 बजे से भोसरी में उत्साह का माहौल था. मान्यवरों के हाथों से भगवा ध्वज दिखाए जाने के बाद इस साइकिल रैली की शुरुआत हुई्. रैली में 5, 15 और 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए साइकिल सवारों ने शहर में पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. विशेष रूप से दिव्यांगों का इस रैली में भाग लेना प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक था. नदी संरक्षण शहर के स्वास्थ्य का मूल आधार है नदी संरक्षण के लिए नागरिक, सामाजिक संस्थाएं और प्रतिनिधि स्वचालित रूप से एकजुट होते हैं, जिससे शहर का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है.
पर्यावरण को लेकर जनजागृति होगी ‘
इंद्रायणी रिवर सायक्लोथॉन-2025’ जैसे आयोजनों से पर्यावरण संरक्षण की एक मजबूत जनजागृति होगी. इस रैली की सफलता में योगदान देने और भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मैं दिल से धन्यवाद करता हू्ँ. इस वर्ष की रैली महाकुंभ मेले को समर्पित है. हम अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति प्रतिबद्ध रहें, ऐसा आह्वान करता हू्ँ. -महेश लांडगे, विधायक, भोसरी विधानसभा