मुंबई पुलिस ने बाॅलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने के आराेप में एक आराेपी काे गिरफ्तार करने का दावा किया हैरविवार सुबह प्रेस काॅन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि आराेपी काे शनिवार दाेपहर 2 बजे ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस के डीसीपी गेदाम दीक्षित ने बताया कि आराेपी एक्टर के घर में चाेरी के इरादे से घुसा था. उसके पास काेई वैध भारतीय दस्तावेज़ नहीं है. उसके पास मिले सामान से उसके बांग्लादेशी हाेने का संदेह है. मुंबई पुलिस ने आराेपी काे काेर्ट में पेश किया, उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.आराेपियाें ने हमला किया या नहीं, पुलिस ने कहा- जांच जारी है इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि आराेपी सैफ अली खान के घर में घुसा था, लेकिन आराेपियाें ने सैफ पर हमला किया था या नहीं, इस बारे में पुलिस ने साफ जवाब नहीं दिया. जब मीडिया ने पूछा कि क्या घटना के वक्त वह अकेले थे या उनके साथ और भी लाेग थे, ताे पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.