गंगाधाम टॉवर जैन मंदिर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव संपन्न

    21-Jan-2025
Total Views |
bfbdfn  

बिबवेवाड़ी, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
श्री मुनिसुव्रत स्वामी गंगाधाम टावर जैन मंदिर की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव मरुधर रत्न प.पू. आचार्यदेव श्री रत्नसागर सूरेीशरजी म.सा., प.पू. आचार्यदेव श्री रत्नसंचय सूरेीशरजी म.सा. की पवित्र उपस्थिति में उत्साह के साथ पूरा हुआ. श्री नाथीबाई बाबूलालजी वीरचंदजी राठौड़ परिवार की ओर से स्वद्रव्य द्वारा नवनिर्मित मंदिर में, श्री मुनिसुव्रत स्वामीजी, श्री शंखेेशर पोर्शनाथ, श्री वासुपूज्यस्वामी को अंजनशलाका से सम्मानित किया गया. गंगाधाम आई माता रोड (बिबवेवाड़ी) में आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक जैन साधुओं एवं साध्वियों की उपस्थिति में अनेक अनुष्ठानों के साथ अंजनशलाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव का समापन हुआ. यहां बड़ी संख्या में जैन बंधु उपस्थित हुए और दर्शन किए.