राजेश शाह को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि

नई दिल्ली में रविवार को हुआ विशेष कार्यक्रम; सामाजिक एवं उद्योग क्षेत्र के कार्य की सराहना हुई

    21-Jan-2025
Total Views |

bdvbdv 
  
गुलटेकड़ी 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे के सुप्रसिद्ध व्यवसायी, जयराज समूह के निदेशक, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी, तथा ‌‘बासमती किंग' के नाम से विख्यात राजेश शाह को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी यूएसएफ द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है. सामाजिक एवं उद्यमिता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए रविवार (19 जनवरी) को दिल्ली में उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई. मूल रूप से व्यवसायी राजेश शाह हमेशा से सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं. उनके प्रयासों से, भारत का पहला भव्य दिव्य भवन, गुजरात भवन - जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर, पुणे में बनाया गया है. उनके नेतृत्व में पुणे गुजराती केलवणी मंडल द्वारा विद्याधाम नामक एक अत्याधुनिक सुविधाओं और खेल के मैदान से युक्त स्कूल शुरू किया गया है. राजेश शाह ने अपने माता- पिता की स्मृति में अपने पैतृक गांव पेढामली (ता. बीजापुर, जिला मेहसाणा - गुजरात) में 60 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल कंचन-हीरा आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कैंसर अनुसंधान केंद्र बनवाया है. गौरतलब है कि राजेश शाह को पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. वह पुणे की प्रसिद्ध लाडू-चिवड़ा पहल के जनक हैं और इस पहल के साथ ही राजेश शाह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. राजेश शाह पूना गुजराती केलवणी मंडल और इस प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष हैं. एच. वी. देसाई नेत्र अस्पताल के अध्यक्ष, श्री पूना गुजराती बंधु समाज के प्रबंध ट्रस्टी, दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के स्वर्ण जयंती वर्ष के अध्यक्ष, महाराष्ट्र गुजराती समाज महामंडल के महासचिव के रूप में वे कार्यरत हैं. साथ ही पिछले 25 वर्षों से वे महाराष्ट्र में व्यापारी संघों की शीर्ष संस्था फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाम) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. जनसेवा फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष के रूप में भी काम करने के साथ साथ राजेश शाह कई संगठनों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. नई दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने राजेश शाह को संबोधित करते हुए कहा, सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में आपका अद्वितीय योगदान प्रेरणादायी रहा है. मानव जीवन और विविध समुदायों में परिवर्तन लाने में हमारे प्रयास मूल्यवान हैं. हम मानद डॉक्टरेट पुरस्कार को आपकी नवीन और प्रभावशाली पहलों के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में आपकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को समर्पित कर रहे हैं.