एकनाथ पवार ने ठाकरे गुट से दिया इस्तीफा

21 Jan 2025 14:27:43

vdv
पिंपरी, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना (ठाकरे) में शामिल हुए राज्य संगठक एकनाथ पवार ने पार्टी के नेताओं पर दलाली के आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ दिया. पवार के फिर से भाजपा में लौटने की संभावना जताई जा रही है. एकनाथ पवार पहले भाजपा में थे. पिंपरी-चिंचवड़ भाजपा के शहर अध्यक्ष और मनपा के सभागृह नेता के रूप में कार्य कर चुके थे. नांदेड जिले के लोहा-कंधार से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पवार ने डेढ़ साल पहले भाजपा को छोड़ दिया था और शिवसेना (ठाकरे) में शामिल हो गए थे. शिवसेना से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वह थोड़े मतों से हार गए. पवार ने आरोप लगाया कि पार्टी के पदाधिकारी उनकी हार के लिए जिम्मेदार थे. आखिरकार, पवार ने राज्य संगठक पद से इस्तीफा दे दिया. पवार के फिर से भाजपा में लौटने की संभावना जताई जा रही है. इस बारे में पवार ने कहा कि नांदेड जिले के लोहा-कंधार क्षेत्र के संपर्क प्रमुख बबन थोरात, विनायक राउत, सुषमा अंधारे ने उनकी हार के लिए प्रयास किए. वह कम मतों से हार गए. नांदेड जिले में शिवसेना के विस्तार के लिए बड़ा अवसर है, लेकिन कई लोग पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं, फिर भी उन्हें पार्टी में नहीं लिया जा रहा. इन लोगों के साथ काम करने में सक्षम नहीं होने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह पिंपरी मनपा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी भविष्य की भूमिका जल्द ही स्पष्ट होगी.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0