आकुर्डी, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अपनी माता जी की स्मृति में लगातार 23वें वर्ष भी अशोकजी सागरजी तातेड़ परिवार द्वारा रक्तदान एवं सामुदायिक प्रार्थना का आयोजन किया गया. यहां 221 रक्तदाताओं ने इस रक्तदान महायज्ञ में भाग लिया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन ज्ञानप्रबोधिनी निगड़ी केंद्र के प्रमुख विद्यावाचस्पति मनोजराव देवलेकर के शुभ हाथों से हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपस्तंभ प्रतिष्ठान के सुभाष जी रांका थे. मुख्य अतिथि के रुप में आकुर्डी श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी और दि पुणे मर्चेंट चेंबर के पूर्व सचिव उद्यमि अशोकजी लोढ़ा थे.
कार्यक्रम में गुरु आनंद प्रार्थना मंडल और चंदनबाला महिला मंडल द्वारा सामुदायिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर एवं मातोश्री फुंदाबाई नेमीचंदजी तातेड़ की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम की अच्छी योजना सुरेखा जी, सागर जी, एकता जी, समर एवं तातेड़ परिवार द्वारा बनाई गई. रक्तदाताओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया. अन्य प्रतिष्ठित रक्तदाताओं के साथ सागर तातेड़ और एकता तातेड़ ने भी रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन प्रो. शारदाजी चोरडिया ने किया.