बिजली बचाने ‌‘पीएम सूर्यघर योजना‌’ में शामिल हों

21 Jan 2025 12:30:21

bbbb 
 
 
पुणे, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
लगभग 25 वर्ष तक मुफ्त बिजली देने वाली पीएम सूर्यघर योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए सौर रथ का उद्घाटन रविवार (19 जनवरी) को केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल के हाथों किया गया. महावितरण के इस प्रयास की मोहोल ने सराहना की और घरेलू उपभोक्ताओं से इस योजना में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की, जिससे उनका बिजली बिल शून्य हो सके. पांडवनगर में आयोजित सौर रथ कार्यक्रम में विधायक सिद्धार्थ शिरोले, महावितरण के मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार, अधीक्षक अभियंता सिंहाजी राव गायकवाड, मास्मा के अध्यक्ष शशिकांत वाकडे, कोषाध्यक्ष समीर गांधी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को उनके घर की छत पर 1 से 3 किलोवाट क्षमता के अनुदानित सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना से हर माह करीब 120 से 360 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है.
 
इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के लिए अधिकतम 78,000 रुपये का अनुदान सीधे प्राप्त हो रहा है. इसके साथ ही, आवासीय संस्थाओं, अपार्टमेंट्स के लिए विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशन और सामान्य उपयोग के लिए 500 किलोवाट तक प्रति किलोवाट 18,000 रुपये की अधिकतम 90 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है.
 
यह सौर रथ पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ शहर में विभिन्न स्थानों पर आगामी गुरुवार (23 जनवरी) तक यात्रा करेगा. पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के इस सौर रथ के जरिए डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से उपभोक्ताओं से सीधा संवाद, योजना की जानकारी, लाभ, प्रति किलोवाट मिलने वाला अनुदान, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया और सूचना पत्रों के माध्यम से योजना का प्रचार किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अभियंता विजय फुंडे ने किया. इस मौके पर कार्यकारी अभियंता शेखर मुरकुटे, सोमनाथ मुंडे, अतुल देवकर, वरिष्ठ वित्त प्रबंधक राहुल पवार और महावितरण के अन्य अधिकारी तथा एमएसएम के पदाधिकारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0