शिवाजीनगर, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सिम्बायोसिस हर साल जनवरी के महीने में एक सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करता है. यह महोत्सव का 31वां साल है. इस तीन दिवसीय महोत्सव में उद्योग जगत के जाने-माने कलाकार प्रस्तुति देंगे. इस महोत्सव का उद्घाटन बुधवार (22 जनवरी) को शाम 6:30 बजे महाराष्ट्र के सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संस्कृति मंत्री एड. आशीष शेलार के हाथों होगा. वहीं राज कपूर की बेटी रीमा जैन कपूर भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगी. इस साल का सिम्बायोसिस सांस्कृतिक पुरस्कार अभिनेत्री और सिम्बायोसिस की पूर्व छात्रा भाग्यश्री लिमये को दिया जाएगा. उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद राज कपूर की शताब्दी के उपलक्ष्य में ‘राज एंड द कपूर्स सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शो-मैन' नामक गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. महोत्सव में 23 जनवरी को शाम 6:30 बजे राहुल जोशी द्वारा ‘कारवां' नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन 24 जनवरी को शाम 6:30 बजे ‘हास्य जत्रेची यश यात्रा' नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह सभी कार्यक्रम सिम्बायोसिस सोसायटी के डॉ. आंबेडकर मेमोरियल ओपन ऑडिटोरियम, (सेनापति बापट रोड) में आयोजित किए जाएंगे और सभी के लिए निःशुल्क होंगे.