एफटीआईआई-एनएफआईआई द्वारा विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स शुरू

फिल्म एन्ड टेलीविजन इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) और नेशनल फिल्म अर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफएआई) द्वारा आयोजित, विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स सोमवार से शुरू हुआ.

    21-Jan-2025
Total Views |


bdbf
 
एरंडवणे, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )

फिल्म एन्ड टेलीविजन इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) और नेशनल फिल्म अर्काइव ऑफ इंडिया (एनएफएआई) द्वारा आयोजित, विंटर फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स सोमवार से शुरू हुआ. कोर्स का समापन 31 जनवरी को होगा. इस कोर्स में देशभर से कुल मिलाकर 43 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभाग लिया. कोर्स के उद्घाटन सत्र पर एफटीआईआई के डायरेक्टर धीरज सिंह और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनएफडीसी) के मैनेजर जसबीर सिंह बैधवान और डीन धीरज मेश्राम उपस्थित थे. कोर्स के को-ऑर्डिनेटर प्रो. इंद्रनील भट्टाचार्य है.