मुंबई, 21 जनवरी (आ. प्र.)
महिला आर्थिक विकास निगम (MAVIM) सतत विकास को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. सभी की प्रगति के लिए हमारे प्रयास जारी हैं, यह बात प्रबंध निदेशक वर्षा लड्डा-उंटवाल (IAS) ने कही. रोम स्थित अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) मुख्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार (20 जनवरी) को महामंडल के वरिष्ठ प्रबंधन से मुलाकात की. उस समय उंटवाल बोल रहीं थीं. इस अवसर पर रोम में आईएफएडी के कंट्री ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डोनल ब्राउन, तकनीकी वितरण कार्यालय के प्रबंध निदेशक पीटरनेल मारियान बूगार्ड, एशिया-पॅसिफिक क्षेत्रीय विभाग अर्थशास्त्री और अंतरिम भारत कंट्री निदेशक अब्देलकरीम स्मा और आईएफएडी की भारत समन्वयक मीरा मिश्रा, महेंद्र गमरे (जीएमपी) आदि उपस्थित थे. उंटवाल ने कहा कि इस यात्रा से महामंडल को महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में अपने अग्रणी प्रयासों को उजागर करने का मंच मिला है. हम टिकाऊ, समुदाय-संचालित प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं. गमरे ने महामंडल की परिवर्तनकारी पहलों को रेखांकित किया. नव-तेजस्विनी कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया गया. इसमें महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक कल्याण और स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नई योजनाओं पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम प्रबंधक रूपा मिस्त्री ने ग्रामीण परिवर्तन की चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम प्रबंधक गौरी दोंडे ने स्वास्थ्य में सुधार, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और आर्थिक अवसर पैदा करने के लिए जमीनी स्तर पर अधिक प्रयास किए जाने के बारे में जानकारियां दीं. सेंटर ऑफ एक्सलन्स के समन्वयक नौशाद अंसारी ने नई पहलों को बढ़ावा देने के बारे में बताया.