पुणे, 21 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे कैंटोन्मेंट के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में फातिमाबाई मेटर्निटी वार्ड में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही बेड की संख्या भी बढाई गई है. इसके चलते डिलीवरी के लिए एडमिट होने वाली महिलाआें को अब और भी अच्छी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. फातिमाबाई मेटर्निटी वार्ड में बेड की संख्या और अन्य मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाने के बाद हाल ही में उद्घाटन किया गया. रोटरी क्लब ऑफ सिंहगढ रोड, रोटरी क्लब ऑफ पूना और जेडएस एसोसिएट्स इंडिया लि. के माध्यम से मेटर्निटी वार्ड में सीएसआर फंड से बेड की संख्या बढाई गई और मेडिकल इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं.
सीएसआर फंड के 45 लाख की लागत से वार्ड में फर्नीचर बनाया गया और डिलीवरी टेबल्स और इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं. वार्ड में पहले 15 बेड्स की व्यवस्था थी. अब 50 बेड्स की व्यवस्था की गई है. हालांकि वार्ड की क्षमता 75 बेड्स की है. फातिमाबाई मेटर्निटी वार्ड की बिल्डिंग में ही डिलीवरी के लिए ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था करनी है, इसलिए सीएसआर फंड की आवश्यकता है, हॉस्पिटल के प्रशासन द्वारा यह बताया गया.
फातिमाबाई मेटर्निटी वार्ड के उद्घाटन कार्यक्रम में पुणे कैटोंमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संदीप वासुदेवा, हॉस्पिटल की रेसिडेंट मेडिकल ऑफिसर उषा तपासे, डॉ. महेश दलवी, जेडएस एसोसिएट्स इंडिया लि. की दीपा रामकृष्णन, रोटरी क्लब ऑफ पुणे सिंहगढ रोड के दीपक महाजन, रोटरी क्लब ऑफ पूना के नरेंद्र पाल सिंह बक्शी आदि उपस्थित थे. डॉ. महेश दलवी ने जानकारी दी कि, 17 दिसंबर 2024 मे नए वार्ड का उद्घाटन किया गया.
मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं की पहली दो डिलीवरी मुफ्त में की जाती हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है. वार्ड के नजदीक ही मुख्य बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर है. वहां डिलीवरी होने के बाद महिलाओं को नए वार्ड में शिफ्ट किया जाता है. वार्ड की बिल्डिंग में ऑपरेशन थिएटर तैयार करने के लिए सीएसआर फंड की आवश्यकता है.