शहर में नया डॉप्लर मौसम रडार लगाया जाएगा

22 Jan 2025 10:50:31
 
ras
 
 
 
निगड़ी, 21 जनवरी (आ. प्र.)
 
भारतीय मौसम विभाग ने पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड में नया एक्स-बैंड डॉप्लर मौसम रडार लगाने का फैसला किया है. यह रडार निगड़ी के दुर्गा विला में लगाया जाएगा. पिछली योजना के अनुसार, पुणे में वेताल टेकड़ी पर ऐसा मौसम रडार स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध और वहां आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण मौसम विभाग ने इस रडार को पिंपरी-चिंचवड़ में स्थापित करने का निर्णय लिया है. पिछले कुछ वर्षों में, मानसून के दौरान पुणे शहर और जिले में वर्षा की मात्रा में बड़े बदलाव हुए हैं. पुणे में कई दिनों तक भारी बारिश होती है और इसके कारण आई बाढ़ चिंता का विषय बन जाती है. इसके परिणामस्वरूप पुणे शहर के निकट आवश्यकतानुसार डॉप्लर रडार स्थापित करने की मांग की जा रही थी.
 
अंततः दिसंबर 2024 में भारतीय मौसम विभाग और पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के बीच समझौता हुआ और अब पिंपरी-चिंचवड़ के निगड़ी स्थित दुर्गा विला में नया डॉप्लर रडार लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक्स-बैंड डॉप्लर रडार का भी ऑर्डर दिया है. निगड़ी स्थित दुर्गा विला इस रडार को स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है. इस स्थान पर 20 मीटर ऊंचा टावर बनाया जाएगा तथा इस रडार को स्थापित करने में 3 से 4 महीने का समय लगने की संभावना है.
 
इस एक्स-बैंड डॉप्लर रडार का उपयोग पुणे शहर और शहर के 200 किलोमीटर के भीतर के क्षेत्र में मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही वर्षा की तीव्रता, बिजली और गड़गड़ाहट, हवा की दिशा और गति, तूफानी बारिश या इसी प्रकार की अन्य घटनाओं की गति, चक्रवातों की दिशा और उनके प्रभावों का सटीक पूर्वानुमान लगाना संभव हो सकेगा.
Powered By Sangraha 9.0