यूको बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़कर 693 करोड़ रुपए के पार पहुंचा

22 Jan 2025 14:04:08
 
 
vdvd
पुणे, 21 जनवरी (आ.प्र.)

मंगलवार को यूको बैंक ने वित्त वर्ष 2025 का दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्विनकुमार ने यह जानकारी ऑनलाइन माध्यम से दी. इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी से बढ़ा है. इस बीच पीएसयू सेक्टर के बैंक यूको बैंक ने मंगलवार को अपने तिमाही रिजल्ट को पेश कर दिया है. यूको बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27 फीसदी से बढ़कर के 639 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. यह नेट प्रॉफिट 1 वर्ष पहले यानी कि वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 502 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था. नेट प्रॉफिट में यह बढ़ोतरी बैंक के द्वारा हायर इंटरेस्ट इनकम और ऑपरेशनल मोर्चे पर एफिशिएंसी के बदौलत पाई गई है. यूको बैंक ने आगे बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उनका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19 फीसदी से बढ़कर के 2377 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है यह नेट इंटरेस्ट इनकम 1 वर्ष पहले यानी कि वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 1988 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. दिसंबर तिमाही के दौरान यूको बैंक की इनकम 15 फीसदी से बढ़कर के 7406 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुई है. यह बढ़ोतरी बैंक के कोर ऑपरेशन के मोर्चे पर स्थिर इंप्रूवमेंट की वजह से देखने को मिली है. यूको बैंक ने यह भी बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उनका नेट प्रॉफिट मार्जिन में काफी अधिक इंप्रूवमेंट देखने को मिला है. यह करीब 8.64% के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. दिसंबर तिमाही के दौरान यूको बैंक का ऐसेट क्वालिटी भी इंप्रूव होते हुए नजर आया है जिसका असर बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट पर दिखाई दिया है जो दिसंबर में 3.18% से गिर करके 2.91 फीसदी के लेवल पर आ गया है.  
Powered By Sangraha 9.0