पिंपरी, 22 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पिंपरी-चिंचवड़ मनपा सीमा के मौजे तलवड़े में त्रिवेणीनगर चौक पर 90 मीटर चौड़ी सड़क का रास्ता साफ हो गया है. 2008 से इस सड़क का काम भूमि अधिग्रहण के अभाव में रुका हुआ था. आखिरकार भूमि अधिग्रहण के लिए 15 करोड़ 43 लाख 42 हजार 984 रुपये की धनराशि को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. इससे भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को ‘बूस्टर' मिला है. निगड़ी-भोसरी स्पाइन रोड को बाधित करने वाले त्रिवेणीनगर चौक की निर्माणाधीन इमारतों को हटाने के लिए महापालिका प्रशासन प्रयासरत था. लेकिन भूमि अधिग्रहण और सड़क से प्रभावित नागरिकों के पुनर्वास का मुद्दा लंबित था, जिसके कारण इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी. पिंपरी-चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण ने निगड़ी के भक्ति-शक्ति चौक से मोशी-भोसरी प्राधिकरण (नासिक हाईवे पर राजा शिवछत्रपति चौक) के बीच स्पाइन रोड विकसित किया है. 2011 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया था. लेकिन मनपा की सीमा के समीप त्रिवेणीनगर क्षेत्र के प्रभावितों के पुनर्वास का मुद्दा न सुलझने के कारण लगभग 320 मीटर लंबा और प्रस्तावित 90 मीटर चौड़ा रोड पिछले 14 सालों से अधूरा पड़ा था. भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा देने हेतु विधायक महेश लांडगे ने जिला प्रशासन और भूमि अधिग्रहण विभाग के समक्ष निरंतर प्रयास किए. इस बीच, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्स्थापना के लिए 2013 के अधिनियम की धारा 26 से 30 के प्रावधानों के अनुसार, पारदर्शिता और उचित मुआवजा सुनिश्चित किया गया है. साथ ही महाराष्ट्र क्षेत्रीय योजना और नगर योजना अधिनियम, 1966 की धारा 126(4) और भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 की धारा 11(1) के तहत 15,408.98 वर्ग मीटर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के लिए 15 करोड़ 43 लाख 42 हजार 984 रुपये का मुआवजा भूमि अधिग्रहण विशेष अधिकारी स्मृति कुलकर्णी द्वारा मंजूर किया गया है.