क्रांतिकारी हेमू कालानी को विभिन्न संगठनों द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि

23 Jan 2025 11:33:59
 
 
hemu
   
पिंपरी, 22 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पिंपरी में क्रांतिकारी हेमू कलानी की 82वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सिंधी समाज संगठन, पिंपरी के योगा ग्रुप, भारतीय सिंधु सभा, और सिंधी समाज पिंपरी द्वारा संयुक्त रूप से क्रांतिकारी हेमू कलानी की अर्धकृति प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सिंधी समाज के सामाजिक, प्रतिष्ठित, व्यापारी और महिला वर्ग की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी. इस अवसर पर संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हेमू कलानी के जीवन पर आधारित जानकारी देते हुए बताया कि हेमू कलानी का जन्म 23 मार्च 1923 को सिंध प्रांत के शिकारपुर गांव में हुआ था,
 
जो आज पाकिस्तान में स्थित है. 21 जनवरी 1943 को इसी दिन उन्हें फांसी दी गई थी, इसलिए आज का दिन पूरे सिंधी समाज द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. हेमू कलानी बहुत ही कम उम्र में स्वराज सेना के नेतृत्व में थे, जो एक छात्र संगठन था और यह अखिल भारतीय विद्यार्थी संघ के साथ जुड़ा हुआ था. इस कार्यक्रम में विभिन्न संघों और संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
 
इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय सिंधी समाज संगठन के अध्यक्ष मनोहर जेठवानी, किरण रामनानी, अजित कंजवानी, सुशील बजाज, तुलसीदास तलरेजा, श्रीचंद नागरानी, नरेश गरेजा, राम आसवानी, हीरालाल रिजवानी, विनीता बसंतानी, ज्योति मुलचंदानी, रवीना मिरानी, वर्षा चौधरी, शारदा दासानी, दिलीप बसंतानी, सुरिंदर मंघवानी, सुनील कुकरेजा और अन्य मान्यवरों द्वारा किया गया था. इस दौरान देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए.
Powered By Sangraha 9.0