नांदे, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों ने एसएफए फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में आयोजित एकतरफा मुकाबले में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने लोयोला हाई स्कूल को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. ध्रुव ग्लोबल स्कूल टीम के खिलाड़ी आरव चौधरी और सृजन वर्मा ने गोल किए. स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी और प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं. मैच के पहले हाफ के 25 वें मिनट में ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ी आरव चौधरी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. टीम ने पहले हाफ में यह बढ़त बरकरार रखी. ध्रुव के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. मैच के 29वें मिनट में सृजन वर्मा ने गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. जीत सुनिश्चित कर दी.ध्रुव ग्लोबल स्कूल की फुटबॉल टीम में समन्वय गुप्ता, आरव चौधरी, कबीर बिजुर, आयुष गाडवे, अर्जुन विजयेंद्रन, नैमिश सिंह, सृजन वर्मा और नरेन प्रसाद शामिल थे. खिलाड़ियों को अमेय कलाटे और पार्थ सायकिया से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.