हिंदू गर्जना कुश्ती स्पर्धा का‌‘लोगो' पुनीत बालन के हाथों विमोचित

24 Jan 2025 14:50:30
 

vsdv
शिवाजीनगर, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महिंदू गर्जना चषक महिला और पुरुष राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025फ आगामी 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगी. इस प्रतियोगिता का ‌‘लोगो' हाल ही में युवा उद्यमी पुनीत बालन द्वारा अनावरण किया गया.हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान यूथ एसोसिएशन और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया है. बताया गया कि यह प्रतियोगिता शिक्षण प्रसारक मंडली के सहयोग और पुणे जिला कुश्ती संघ की स्वीकृति से आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता के लोगो के अनावरण के अवसर पर बोलते हुए पुनीत बालन ने कहा कि पुनीत बालन ग्रुप हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की पहल करता है. मुझे खुशी है कि हिंदू गर्जना चषक के अवसर पर हम मैदान के खेल से और अधिक करीब से जुड़ सकेंगे. इस प्रतियोगिता में हम कुल 42 लाख रुपये का पुरस्कार देंगे और प्रथम स्थान पाने वाले को थार गाडी दी जाएगी. भाजपा के शहर अध्यक्ष और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे ने कहा, हमारा प्रयास महाराष्ट्र केसरी की बराबरी की प्रतियोगिता आयोजित करना है. इस प्रतियोगिता में खिलाडी, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. यह प्रतियोगिता 7, 8 और 9 फरवरी 2025 को एस. पी. कॉलेज, तिलक रोड (पुणे) में होगी.  
Powered By Sangraha 9.0