पिंपरी, 23 जनवरी (आ.प्र.)
जहां एक ओर देश और समाज संकीर्णता और संकुचित सोच की दीवारों में फंसा हुआ है, वहीं दूसरी ओर संत निरंकारी मिशन इन दीवारों को तोड़कर अनंत विस्तार की दिशा में प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है. सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पवित्र सान्निध्य में महाराष्ट्र का 58वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 24 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम पिंपरी स्थित मिलिटरी डेयरी फार्म ग्राउंड में होगा. यह जानकारी शंभूनाथ तिवारी ने पत्रकार-वार्ता में दी. इस अवसर पर दर्शन सिंह (समन्वयक, महाराष्ट्र प्रचार प्रसार),मोहन छाबड़ा (मेंबर-इंचार्ज, प्रचार प्रसार), राजकुमारी (प्रेसिडेंट, संत निरंकारी मंडल), राकेश मुटरेजा (मेंबर-इंचार्ज, पत्रकारिता और प्रकाशन विभाग), ताराचंद करमचंदानी (जोनल प्रमुख, समन्वयक समागम कमेटी)और प्रिमल सिंह (समन्वयक, पत्रकारिता विभाग) उपस्थित थे. उन्होंने आगे बताया कि इस समागम का विषय विस्तार - अनंत की ओर होगा. निरंकारी संत समागम का सीधा प्रसारण मिशन की वेबसाइट (ुुु.पळीरपज्ञरीळ.ेीस/श्रर्ळींश) पर दुनिया भर के आध्यात्मिक प्रेमियों को देखने को मिलेगा. इस समागम का पूरा प्रबंधन संत निरंकारी मिशन के सेवादल द्वारा अत्यंत योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा. संत निरंकारी मंडल के समागम में संत निरंकारी सेवादल के लगभग 15,000 सदस्य समर्पित भाव से सेवा देंगे. संत समागम के तीनों दिनों में दोपहर 2:00 बजे से रात 8:30 बजे तक सत्संग का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा.