श्लोक और आश्ना परिणय-सूत्र में बंधे

24 Jan 2025 11:58:03
 
ranka
 
 
चि. श्लोक - चि.सौ.कां. आश्ना
 
हड़पसर, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र की सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी फर्म रांका ज्वेलर्स के एक संचालक श्री अनिल पुखराज रांका व श्रीमती ज्योत्सना के सुपुत्र चि. श्लोक का शुभविवाह पुणे निवासी प्रतिष्ठित उद्यमी श्री मिनलकुमार मोतीलाल गादिया व श्रीमती कल्पिता की सुपुत्री चि.सौ.कां. आश्ना के साथ गुरुवार की शाम यहां एमेनोरा पार्क स्थित ‌‘द फर्न‌’ में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पत्ति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार, सामाजिक, राजनैतिक, बिल्डर्स, ज्वेलर्स के अलावा तमाम सीनियर ब्यूरोक्रैट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0