पिंपरी, 24 जनवरी (आ.प्र.)
पिंपरी-चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के साते, वडगांव मावल स्थित पिंपरी-चिंचवड़ वेिशविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 192 लोगों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलगुरु डॉ. मनीमाला पुरी द्वारा किया गया. इस आयोजन में वेिशविद्यालय के फार्मा विजनरी क्लब, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और रेड प्लस ब्लड बैंक का सहयोग रहा. छात्रों समेत कुल 192 लोगों ने रक्तदान किया. इस आयोजन का नेतृत्व स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रमुख डॉ. अमित पाटिल और सहायक प्रोफेसर प्रुथा सांबरे ने किया. सभी रक्तदाताओं को रेड प्लस ब्लड बैंक की ओर से कार्ड प्रदान किए गए. पिंपरी-चिंचवड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति हर्षवर्धन पाटिल, प्र-कुलगुरु डॉ. सुदीप थेपडे और पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेेशर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्माताई भोसले, सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराडे, उद्योगपति नरेंद्र लांडगे, अजिंक्य कालभोर और कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई ने रक्तदाताओं की सराहना की.