थाईलैंड के फुकेत में ‌‘दगडूशेठ‌’ गणेश की स्थापना

25 Jan 2025 11:32:53
 
dagdu
 
   
बुधवार पेठ, 24 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
दुनिया भर के भक्तों के लिए श्रद्धा का स्थान पुणे स्थित श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर की प्रतिकृति, थाईलैंड के गणेश भक्तों द्वारा बनाई गई है. हाल ही में इसी मंदिर में दगडूशेठ बप्पा की स्थापना की गयी. वहां मंदिर में गणपति बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठापना श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने की. थाई उद्यमी और फुकेत नाइन रियल एस्टेट कंपनी की अध्यक्षा पापासोर्न मीपा एक कट्टर गणेश भक्त हैं. कई वर्षों से वह श्रीमंत दगडूशेठ गणपति के दर्शन के लिए पुणे आती रही हैं. उनका इरादा थाईलैंड में श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर की प्रतिकृति बनाने और उसमें दगडूशेठ बप्पा को स्थापित करने का था. तदनुसार, उन्होंने 20 महीने पहले थाईलैंड के फुकेत शहर में रवाई बीच के सामने एक मंदिर का निर्माण शुरू किया था. वहां इस गणेश मूर्ति को पुणेरी ढोल बजाते हुए पारंपरिक तरीके से फुकेत शहर में रथ की शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर फुकेत शहर से बड़ी संख्या में गणेश भक्त उपस्थित थे. इस आयोजन में पुणे से एक विशेष ढोल बजाने वाली टीम और सिर पर फेटा पहनाने वाले कारीगरों को आमंत्रित किया गया था.
 
फुकेत में इस मंदिर का उद्घाटन श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने किया. साथ ही सिद्धिविनायक ग्रुप के अध्यक्ष राजेशकुमार सांकला, सुवर्णयुग बैंक के निदेशक राहुल माणिकराव चव्हाण और गणमान्य उपस्थित थे. इस मंदिर निर्माण पर दस करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है. मंदिर का नाम लॉर्ड श्रीमंत गणपति बाप्पा देवालय रखा गया है. यह मंदिर सभी भक्तों के लिए खुला है और प्रतिदिन 500 से अधिक भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं. बताया गया कि मंदिर में जल्द ही अभिषेक और गणेश यज्ञ जैसे धार्मिक कार्यक्रम नियमित रूप से शुरू हो जाएंगे. गौरतलब है कि इस मंदिर का शिलान्यास समारोह दगडूशेठ ट्रस्ट के तत्कालीन उपाध्यक्ष और वर्तमान अध्यक्ष सुनील रासने द्वारा किया गया था. लगभग दो वर्षों के बाद अक्टूबर 2024 में मंदिर का कार्य लगभग पूरा हुआ.
 
 
dagdu
 
 
 
 
 पिछले वर्ष रवाना की गई थी गणेश मूर्ति
 
पिछले साल 2024 में श्रीमंत दगडूशेठ गणेश के मूर्ति की प्रतिकृति को पारंपरिक संगीत के साथ पुणे में शोभायात्रा निकालते हुए भेजा गया था. साथ ही शिवजी की पिंडी, सिद्धि व बुद्धि, लक्ष व लाभ की मूर्तियां, शंकर व पार्वती की फाइबर की मूर्तियां, श्री गणेश के आभूषण, वस्त्र व आसन आदि सामान एक कंटेनर में समुद्र मार्ग से थाईलैंड भेजे गए. यह कंटेनर 30 दिनों की यात्रा के बाद थाईलैंड पहुंचा. गणेश भक्त चेतन लोढ़ा ने बताया कि ये सभी मूर्तियां, आभूषण और सजावट का सामान पुणे में बनाया गया है.
 
हिंदू धर्म की ध्वजा सात समंदर पार लहराई
 
थाईलैंड के फुकेत शहर में श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर और मूर्ति की प्रतिकृति स्थापित की गई. इसी के कारण हिंदू धर्म की ध्वजा सात समंदर पार भी गर्व से लहरा रही है. लोग इस बात पर गर्व और खुशी व्यक्त कर रहे हैं कि हिंदू धर्म को बढ़ावा देते हुए थाईलैंड में दगडूशेठ गणपति मंदिर की हू-ब-हू प्रतिकृति बनाई गई है.
Powered By Sangraha 9.0