पुणे, 24 जनवरी (आ.प्र.)
जाने-माने मराठी अभिनेता श्रेयस तलपदे और बॉलीवुड अभिनेता आलोकनाथ के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर हरियाणा के सोनीपत में दर्ज की गई है. इस वजह से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी हलचल मची हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला इंदौर में रजिस्टर्ड एक सोसायटी के 50 लाख से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई कंपनी के प्रचार से जुड़ा है. दोनों अभिनेताओं पर कंपनी का विज्ञापन करने तथा निवेश के लिए अपील करने का आरोप लगाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस कंपनी के कार्यक्रम में अभिनेता सोनू सूद भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार यह कंपनी पिछले 6 सालों से लोगों से पैसे ऐंठ रही है.
कंपनी ने लोगों को ओशासन दिया था कि यदि वे सावधि जमा (एफडी) या अन्य माध्यमों से कंपनी में निवेश करेंगे तो उन्हें भारी रिटर्न मिलेगा. इतना ही नहीं, लोगों का वेिशास जीतने के लिए सेमिनार महंगे और बड़े होटलों में आयोजित किया गया. इसके अलावा, प्रोत्साहन की आड़ में मल्टी लेवल मार्केटिंग की तर्ज पर एजेंट भी बनाए गए. शुरुआत में तो लोगों को भुगतान कर दिया गया, लेकिन जब करोड़ों रुपए एकत्र हो गए तो कंपनी भुगतान करने में आनाकानी करने लगी. इतना ही नहीं, जब लोगों ने पैसे मांगने शुरू किए तो कंपनी के अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए.
कंपनी ने वास्तव में 2023 में अपना असली रंग दिखाया. उन्होंने बड़े-बड़े दावे करके और अपने प्रलोभनों का दिखावा करके कई वर्षों तक अपने असली इरादों को छुपाया और जब लोगों ने धीरे- धीरे कंपनी के सदस्यों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाना शुरू किया, तो कंपनी के मालिकों ने अपने एजेंटों और निवेशकों के साथ सभी संबंध तोड़ दिए. जब लोग कार्यालय में गए और हंगामा करने लगे तो उन्होंने वहां भी ताला लगा दिया गया. सभी अधिकारी और कर्मचारी जनता के करोड़ों रुपए लेकर भाग गए. वहां 250 से अधिक सुविधा केन्द्र एजेंटों द्वारा चलाए जा रहे थे और वरिष्ठ अधिकारी केवल ऑनलाइन काम कर रहे थे. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में तलपड़े और आलोकनाथ के अलावा कुल 11 लोगों के नाम हैं.