शहर के एंट्री पाइंट पर बनेंगे ‌‘वीआईपी‌’ शौचालय

25 Jan 2025 11:54:42
 
tiolet
 
   
 
पुणे, 24 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मनपा नागपुर की तर्ज पर शहर के प्रवेश बिंदुओं पर अत्याधुनिक वातानुकूलित 7 ‌‘वीआईपी‌’ शौचालय बनाए जाएंगे. इसके लिए पुणे मनपा ने प्रस्ताव आमंत्रित किए है. ‌‘पे एंड यूज‌’ मॉडल के तहत स्थापित किए जाने वाले ये शौचालय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होंगे, ऐसी जानकारी घनकचरा प्रबंधन विभाग के प्रमुख संदीप कदम ने दी. उपमुख्यमंत्री और पालकमंत्री अजित पवार ने कुछ दिनों पहले हुई बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए ‌‘वीआईपी‌’ शौचालय बनाने का आदेश दिया था. इसके अनुसार, शहर के सातारा रोड पर कात्रज चौक, पुणे-मुंबई रोड पर चांदणी चौक, बाणेर, अहिल्यानगर रोड पर वाघोली, सोलापुर रोड पर शेवालेवाड़ी, पुणे हवाईअड्डे के पास और पुणे रेलवे स्टेशन के पास ये शौचालय बनाए जाएंगे. प्रत्येक शौचालय पर लगभग पचास लाख रुपये खर्च होगा. इन शौचालयों के निर्माण और रखरखाव के लिए विभिन्न विकल्पों के साथ इच्छुक व्यक्तियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं, यह भी संदीप कदम ने बताया. शौचालयों के निर्माण और रखरखाव के लिए आय के विकल्प के रूप में यहां विज्ञापन अधिकार भी दिए जाने का प्रस्ताव होगा.
  
एयर कंडीशन होगा टॉयलेट
 
शौचालयों में वातानुकूलित प्रणाली होगी. स्नान के लिए अत्याधुनिक बाथरूम की व्यवस्था, चेंजिंग रूम और प्रसाधनगृह भी उपलब्ध होंगे. मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग के साथ-साथ वाईफाई की सुविधा भी होगी. महिलाओं और पुरुषों के अलावा, तृतीयपंथी भी इसका उपयोग कर सकेंगे. विकलांग व्यक्तियों के लिए सुरक्षित पहुंच की व्यवस्था भी होगी. यहां केयर टेकर और सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे, इस बारे में संदीप कदम ने जानकारी दी.
Powered By Sangraha 9.0