पश्चिम रेलवे के 16 कर्मचारी सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

27 Jan 2025 14:02:38
geew
मुंबई, 25 जनवरी (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे ने सुरक्षित ट्रेन परिचालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए 16 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार नवंबर और दिसंबर 2024 में अपनी ड्यूटी के दौरान दिखाई गई सतर्कता और अप्रिय घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया है. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सम्मानित कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. इन कर्मचारियों ने रेल और ट्रैक में खराबी का पता लगाना, आपातकालीन ब्रेक लगाना, मानव जीवन बचाना, आग बुझाना और अन्य सुरक्षा संबंधी कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. पुरस्कृत कर्मचारियों में वडोदरा, मुंबई सेंट्रल, राजकोट और अहमदाबाद मंडल के कर्मचारी शामिल हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि इन कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से कई बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सका है. यह पुरस्कार पश्चिम रेलवे के लिए गर्व का क्षण है. यह दिखाता है कि रेलवे सुरक्षा को कितनी गंभीरता से लेता है और अपने कर्मचारियों के योगदान को कितना महत्व देता है.  
 
Powered By Sangraha 9.0