ओंकार और रिशिका परिणय बंधन में बंधे

27 Jan 2025 14:06:30



bd

 चिं. ओंकार - चि.सौ.कां. रिशिका

बिबवेवाड़ी, 25 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर तथा उद्यमी श्री रविंद्र धनराज राठी व श्रीमती प्रीति के सुपुत्र चि. ओंकार का शुभविवाह हैदराबाद निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री गोविंदकुमार रामप्रसाद नावंदर व श्रीमती गीतादेवी की सुपुत्री चि.सौ.कां. रिशिका के साथ शनिवार की शाम को यहां बिबवेवाड़ी स्थित यश लॉन्स में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने पुणे तथा हैदराबाद शहरों के उद्योग, व्यापार, सामाजिक क्षेत्र के गणमान्यों के अलावा रियल इस्टेट के दिग्गज व बिल्डर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0