खराड़ी, 27 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरेंद्र पठारे फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान महाशिविर का आयोजन खराड़ी स्थित पठारे इंडोर स्टेडियम में नागरिकों के शानदार प्रतिसाद के साथ संपन्न हुआ. इस शिविर ने इस वर्ष अपना 5वां वर्ष मनाया. वड़गांवशेरी के विधायक बापूसाहेब पठारे के हाथों शिविर का उद्घाटन हुआ. इससे पहले ध्वजवंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. साल 2021 से फाउंडेशन हर साल गणतंत्र दिवस पर रक्तदान महाशिविर आयोजित कर रहा है. 2021 में 1644, 2022 में 3453, 2023 में 3593, 2024 में 3671 और इस साल 3465 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर के दौरान रक्तदान के प्रति जनजागृति का भी काम फाउंडेशन द्वारा किया गया. सुरेंद्र पठारे फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पठारे ने कहा, रक्तदान महाशिविर हमारा पहला और प्रमुख संकल्प होता है, जिसे हम हर साल सफलतापूर्वक पूरा करते हैं. इस शिविर की सफलता नागरिकों के प्रचंड समर्थन में छुपी है. हर साल बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करते हैं, जो हमारे लिए गर्व और संतोष का विषय है. स्वास्थ्य क्षेत्र में महसूस की जा रही रक्त की कमी को दूर करने के लिए हम फाउंडेशन के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसमें रक्तदाताओं, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और फाउंडेशन के स्वयंसेवकों का बड़ा योगदान है. शिवछत्रपति जीवनगौरव राज्य क्रीड़ा पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ कुश्ती आयोजक पंढरीनाथ (अण्णासाहेब) पठारे ने भी शिविर को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में आकर शुभकामनाएं व्यक्त कीं.