चि.सौ.कां. तनिष्का - चि. रजत
बिबवेवाड़ी, 27 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री दीपक हरिसिंग गर्ग व श्रीमती बबीता के सुपुत्र चि. रजत का शुभविवाह प्रतिष्ठित श्री प्रवीण दीपचंद बन्सल व श्रीमती योगिता की सुपुत्री चि.सौ.कां. तनिष्का के साथ रविवार 26 जनवरी की शाम यहां बिबवेवाड़ी-मार्केटयार्ड के पास स्थित गोयल गार्डन में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ. नवदम्पत्ति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.