गंगाधाम, 28 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
गंगाधाम स्थित राजयोग लॉन में 25 जनवरी को जीतो लेडीज क्रिकेट लीग (जेएलसीएल) का शानदार समापन हुआ. इस लीग के टाइटल स्पांसर विशाल राणावत ग्रुप रहे और इसमें 8 टीमों ने भाग लिया था. लीग की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से हुई और रात 11:30 बजे तक खेल चला, जिसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रात 12 बजे हुआ. इस क्रिकेट लीग के दौरान जीतो लेडीज विंग और युवतियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इस रोमांचक टूर्नामेंट में भारत चैंपियन टीम विजेता बनी, जबकि श्रमण कैपिटल उपविजेता टीम रही. लीग के आयोजन से पहले 8 जनवरी को कोंढवा स्थित शांतिनगर के टीएमओ बैंक्वेट में ऑक्शन हुआ था और 16 जनवरी को हयात होटल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. फिर 25 जनवरी को यह लीग पूरे जोश के साथ संपन्न हुई. जेएलडब्ल्यू की चेयरपर्सन पूनम ओसवाल ने इस आयोजन की सफलता को स्पोंसर्स, सलाहकार समिति और सभी समर्थनकर्ताओं के अथक प्रयासों और समर्थन का परिणाम बताया और इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विजय भंडारी, इंद्रजी जैन, प्रियंका परमार, इंद्रकुमार छाजेड़, मनोज छाजेड़, दिनेश ओसवाल, दिलीप जैन, संजय डागा, रंजन सांकला, भरत भंडारी, खुशाली चोरड़िया, लकीशा मर्लेचा, एकता भंसाली, अचला भंडारी, रेश्मा भंडारी, संयोजक वंदना राठौर और सह संयोजक नम्रता शिंगी और अटूट समर्थन और वेिशास के लिए जिनु भाई लोढ़ा और प्रकाश ओसवाल का विशेष आभार व्यक्त किया. साथ ही फाइनल मैच के दौरान चौके-छक्के और एक ही ओवर में दो विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की घोषणा करने के विचारशील कदम के लिए मनोज छाजेड़ और संजय डागा का भी धन्यवाद व्यक्त किया. इस पहल ने खेल में एक रोमांचक आयाम जोड़ा और खिलाड़ियों को प्रेरित किया. उन्होंने सभी प्रायोजकों और टीम मालिकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी के समर्थन और भागीदारी से इस इवेंट को सफलता मिली है. आपकी मदद से हम अपनी जेएलडब्ल्यू के लिए एक बेहतरीन मंच बना पाए. आप सभी इस इवेंट के सितारे हैं. आपका उत्साह अमिट छाप छोड़ गया है. साथ ही उन्होंने विजेता टीम भारत चैंपियन टीम और उपविजेता टीम श्रद्धा कैपिटल टीम को बधाई भी दी.