राउंड टेबल इंडिया द्वारा प्रज्ञा विद्यालय को टीवी और किताबें प्रदान

29 Jan 2025 10:27:03
 
 
r1
 
 
पुणे, 28 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के नवचैतन्य मित्र मंडल, प्रज्ञा शिशु विहार, प्रज्ञा प्राथमिक विद्यालय और रमणलाल शाह माध्यमिक विद्यालय द्वारा संचालित पुणे अर्बन राउंड टेबल इंडिया 289 ने प्रज्ञा विद्यालय को दो स्मार्ट टीवी और पुस्तकालय के लिए 250 किताबें भेंट दीं. इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन देवसिंह, सचिव विष्णु प्रभाकर, राउंड टेबल इंडिया के सदस्य अंशुल मंगल, सुमित गुप्ता, ऋषभ पाटोदिया, अेिशन गर्ग, देवेश माथुर, मनन शाह, गौरव जैन और नवचैतन्य मित्र मंडल के निदेशक संगम गायकवाड़, प्रहलाद जगताप के साथ-साथ प्रज्ञा शिशु विहार की प्राचार्य वैशाली नाईक और प्रज्ञा प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य सुवर्णा ससाणे सहित विद्यालय के टीचिंग स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
 
 
r1
 
 
 
कार्यक्रम में चेतन देवसिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्कूली जीवन से ही सीखने की चाहत विकसित करनी चाहिए, उच्च लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए तथा उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए. इस डिजिटल युग में, स्मार्ट टीवी जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके ज्ञान प्राप्ति को और प्रभावी बनाया जा सकता है. यह पहल विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगी.
 
राउंड टेबल इंडिया हमेशा विद्यालय की मदद करने के लिए तत्पर रहेगा और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेगा. विद्यालय के सहायक शिक्षक सुहास गवली और ऋषिकेश पालसे ने इस कार्य के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन संतोष हिंगणे ने किया. प्राचार्य सुवर्णा ससाणे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया. यह पहल विद्यालय के छात्रों के लिए एक नई दिशा और शिक्षा में इनोवेशन लाने में मददगार साबित होगी.
Powered By Sangraha 9.0