पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मिश्र ने तिरंगा फहराकर मनाया 76वां गणतंत्र दिवस !

29 Jan 2025 13:52:29
 

dbb 
मुंबई, 28 जनवरी (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे ने 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मुंबई के महालक्ष्मी खेल मैदान में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. अपने संबोधन में, मिश्र ने सभी रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पश्चिम रेलवे की हालिया उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित दक्षता शील्ड प्राप्त करने पर पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कर्मचारियों से विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (डब्लूआरडब्लूडब्लूओ) की अध्यक्षा क्षमा मिश्र ने जगजीवन राम अस्पताल को कई उपयोगी वस्तुएं भेंट कीं, जिनमें नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए विशेष उपकरण भी शामिल थे. मिश्र ने अस्पताल के नव- निर्मित स्वागत कक्ष का भी उद्घाटन किया. समारोह में आरपीएफ द्वारा डॉग स्क्वायड शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुतियां शामिल थीं. यह समारोह पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए गर्व और उत्साह का दिन था.
 
Powered By Sangraha 9.0