दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 3 की माैत

30 Jan 2025 19:49:06
 
 
 
DL
 
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में साेमवार शाम काे दर्दनाक हादसा हाे गया था. ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास अचानक नवनिर्मित चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर जाने से तीन लाेगाें की माैत हाे गई.जिसमें एक सात साल की बच्ची राधिका, 18 साल की युवती और एक पुरुष शामिल है.घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 25 से ज्यादा लाेगाें के अभी भी मलबे में दबे हाेने की संभावना है. वहींचार नाबालिग लड़कियाें सहित 12 काे रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास 200 वर्ग गज में फैली एक इमारत ढह गई है. पुलिस ने बयान में कहा, शाम 6:58 बजे सूचना मिली. बचाव अभियान जारी है.
 
पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा माेचन बल) के कर्मी माैके पर माैजूद हैं. अब तक 12 लाेगाें काे निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.अभी और लाेगाें के मलबे में दबे हाेने की आशंका है. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, महमारी टीम ने तीन लड़कियाें और एक आदमी काे बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई. हादसे के दाैरान स्थानीय लाेगाें ने बचाव कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मजदूरी करने वाले दीपक कुमार ने बताया कि एक बार ऐसा लगा कि भूकंप आ गया है. उन्हाेंने बताया कि जल्द ही हालात समझने के बाद वह अपने साथियाें के साथ माैके पर भागे.उन्हाेंने मलबे के उपरी हिस्से में फंसे छह लाेगाें काे बाहर निकाला. इस बीच पुलिस भी पहुंच गई. फिर पुलिस ने बचाव कार्य का जिम्मा संभाल लिया.
Powered By Sangraha 9.0