गणतंत्र दिवस पर मध्य रेल मुख्यालय में भव्य समाराेह

30 Jan 2025 19:34:08
 
 

republic 
 
26 जनवरी काे मध्य रेल ने अपने मुख्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई में 76वां गणतंत्र दिवस समाराेह हर्षाेल्लास के साथ मनाया.महाप्रबंधक धर्म वीर मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आरपीएफ टुकड़ी की सलामी ली. उन्हाेंने अपने संबाेधन में सभी रेल कर्मचारियाें, उनके परिवाराें और यात्रियाें काे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. मीना ने कहा कि यह अवसर मध्य रेल के लिए विशेष रूप से गाैरवपूर्ण है, क्याेंकि भारतीय रेल अपने विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे कर रही है और संयाेग से, मध्य रेल ने भी 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लया है.
 
उन्हाेंने हाल ही में मध्य रेल काे मिले विभिन्न पुरस्काराें का उल्लेख करते हुए टीम के प्रयासाें की सराहना की. उन्हाेंने अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2024 में समग्र दक्षता के लिए गाेविंद वल्लभ पंत शील्ड सहित विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने पर गर्व व्यक्त किया.महाप्रबंधक ने मध्य रेल की कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाें पर प्रकाश डाला.उन्हाेंने बताया कि मध्य रेल दिव्यांगजनाें के लिए डिजिटल पहचान-पत्र जारी करने वाला पहला ज़ाेन बन गया है, जिससे ऑनलाइन आरक्षण सुगम हाे गया है. उन्हाेंने भुसावल मंडल के देवलाली स्टेशन काे मध्य रेल का पहला ग्रीन स्टेशन हाेने का गाैरव प्राप्त हाेने की बात भी बताई.
Powered By Sangraha 9.0