प. रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक संपन्न

31 Jan 2025 14:17:08
mhmf
मुंबई, 30 जनवरी (आ.प्र.)

पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक 29 जनवरी, 2025 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस अवसर पर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय की ई-पत्रिका ई-राजहंस के 58वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर-कमलों से किया गया. इसके पश्चात्‌‍ गत वर्ष राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 कर्मियों को नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया. साथ ही सुप्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की पुण्यतिथि भी मनाई गई. उनके जीवन के संक्षिप्त परिचय से सदस्यों को अवगत कराया गया और उनकी एक प्रसिद्ध कविता ‌‘अग्निपथ के एक अंश का गायन द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया गया| राजभाषा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मिश्र ने कहा कि वेबसाइटों को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, सभी विभाग अपने-अपने विभागों की जानकारी को द्विभाषी में तैयार कर संबंधित को उपलब्ध कराएं.इस बैठक में पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रकाश बुटानी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुलदीप कुमार जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनीत गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सड़क संरक्षा परियोजनाएं) अमित कुमार मनुवाल, प्रमुख वित्त सलाहकार शालिनी दरबारी, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक विद्याधर अविनाश मालेगांवकर, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती मंजुला सक्सेना, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक तरूण जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक, उप महाप्रबंधक (सामान्य) उज्ज्वल देव, सचिव/पश्चिम रेलवे सचिन अशोक शर्मा सहित सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं सभी कारखानों के मुख्य कारखाना प्रबंधक आदि अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का समापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी सुरेश चंद्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0