शिक्षा में प्राइवेटाइजेशन सही नहीं: राहुल गांधी

06 Jan 2025 20:13:04
 
 

education 
 
शिक्षा में प्राइवेटाइजेशन सही नहीं है.जनता का पैसा लूटा जा रहा जाे खतरनाक है. यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे चेन्नई में आईआईटी मद्रास के छात्राें से मुलाकात के दाैरान कहे. उन्हाेंने केंद्र सरकार की नीतियाें पर हमला बाेलते हुए कहा-सरकारी स्कूलाें काे अच्छा बनाने की जरूरत है.आम आदमी के बच्चे प्राइवेट स्कूलाें में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं. प्राइवेटाईजेशन े जरिए शिक्षा माफिया जनता काे लूट रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आईआईटी मद्रास के स्टूडेंट से मुलाकात की. ए्नस पर स्टूडेंट से बातचीत का वीडियाे शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- सरकाराें काे एजुकेशन सेक्टर में खर्च बढ़ाना चाहिए.निजीकरण और वित्तीय सहायता के जरिए क्वालिटी एजुकेशन हासिल नहीं किया जा सकता है. राहुल से एक स्टूडेंट ने पूछा कि कांग्रेस और भाजपा की वर्किंग में क्या अंतर है. इस राहुल ने कहा- कांग्रेस और यूपीए का आम ताैर पर मानना है कि संसाधन निष्पक्ष तरीके से सभी में बंटने चाहिए.विकास सबके लिए बराबर हाेना चाहिए.
 
समाज का काेई वर्ग इससे ना छूटे.वहीं, भाजपा वाले ग्राेथ काे लेकर अधिक आक्रामक रहते हैं. उनका मानना है कि संसाधनाें पर फाेकस करना चाहिए. वे आर्थिक रूप से इसे ट्रिकल डाउन कहते हैं.सामाजिक मामलाें पर कांग्रेस का मानना है कि समाज जितना साैहार्द से भरा हाेगा. उतने कम लाेग लड़ेंगे. उन्हाेंने छात्राें के साथ अपनी बातचीत का एक संपादित वीडियाे एक्स पर साझा किया, जिसमें उन्हाेंने कहा, मेरा मानना है कि अपने लाेगाें काे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देना किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इसे निजीकरण और वित्तीय प्राेत्साहनाें के जरिए हासिल नहीं किया जा सकता. हमें शिक्षा और सरकारी संस्थानाें काे मजबूत करने पर बहुत अधिक पैसा खर्च करने की जरूरत है. भारत में सफलता काे फिर से परिभाषित करने पर चर्चा की. उन्हाेंने कहा कि हमारी बातचीत छात्राें काे पारंपरिक करियर से परे रास्ते तलाशने के लिए सशक्त बनाने, उन्हें नवाचार काे अपनाने और अपने जुनून काे आगे बढ़ाने के लिए प्राेत्साहित करने पर केंद्रित थी. जब छात्राें ने कांग्रेस और भाजपा के काम करने के तरीके के बारे में पूछा, ताे उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस संसाधनाें काे अधिक निष्पक्षता से वितरित करने में विश्वास करती है.
Powered By Sangraha 9.0