ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत काे 6 विकेट से हराया

    06-Jan-2025
Total Views |
 
 

sports 
 
बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया काे तीसरे ही दिन हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनाें का लक्ष्य 4 विकेट खाेकर ही हासिल कर लिया. जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी पर 10 साल बाद 1-3 से कब्जा कर लिया. 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया काे बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में अपनी घरेलू धरती पर जीत नहीं मिली थी.स्काॅट बाेलैंड काे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और जसप्रीत बुमराह काे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड दिया गया.बुमराह मैदान पर नहीं उतरे 162 रनाें के छाेटे से लक्ष्य काे डिफेंड करने के लिए भारतीय गेंदबाजाें से चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन भारत के लिए चिंता की बात ये रही कि बुमराह गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का यह मैच जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई.
 
ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया, जिसमें उस्मान ख्वाजा (41), ब्यू वेबस्टर (नाबाद 39) और ट्रेविस हेड (नाबाद 34) मुख्य याेगदानकर्ता रहे. दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा के तीन विकेट लेने के बावजूद, यह भारत के लिए पर्याप्त नहीं था, जिसने खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, क्याेंकि कमिंस और कंपनी ने आखिरकार वह ट्राॅफी जीत ली, जिसकी उसे लंबे समय से तलाश थी, खास ताैर पर पर्थ में पहले मैच में 295 रनाें से हार के बाद.इस जीत का मतलब यह भी है कि 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने सभी महत्वपूर्ण फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उनका सामना जून में लाॅर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका से हाेगा. फाइनल मैच लाॅर्ड्स में 11 जूनकाे खेला जाएगा.
 
स्टीव स्मिथ 10,000 टेस्ट रन बनाने से चूके स्टीव स्मिथ 9,999 टेस्ट रन तक पहुंच गए और 10,000 टेस्ट रन क्लब तक पहुंचने से एक रन दूर रह गए. क्याेंकि उन्हें 10 हजार रन पूरा करने के लिए सिर्फ 5 रन चाहिए थे लेकिन वाे 4 रन ही बना कर पवेलियन लाैट गए.सिराज ने 100वां टेस्ट विकेट हासिल किया जब ऐसा लग रहा था कि ख्वाजा सीरीज़ का अपना दूसरा अर्धशतक बना लेंगे, ताे उन्हाेंने सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत काे पुल शाॅट मारा और 45 गेंदाें पर 41 रन बनाकर आउट हाे गए, जिससे तेज गेंदबाज ने अपना100वां टेस्ट विकेट हासिल किया.
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 181 रन बनाकर आउट हाे गई थी जिसके कारण भारत काे 4 रन की लीड मिली थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन का स्काेर किया था. भारत की ओर से गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए थे. बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी दाे-दाे विकेट लेने में सफल रहे थे.इससे पहले भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी कर रहे थे.