शिवाजीनगर, 31 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम के शीर्ष सार्वजनिक वेिशविद्यालयों में से एक एस्टन यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू) के चांसलर प्रो. (डॉ.) एस. बी. मुजुमदार को प्रतिष्ठित चांसलर मेडल से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार एस्टन यूनिवर्सिटी के कुलपति और मुख्य कार्यकारी प्रो. एलेक्स सुबिक के हाथों शनिवार (25 जनवरी) को प्रदान किया गया. गौरतलब है कि यह 44 वर्षों में पहली बार है जब एस्टन यूनिवर्सिटी ने किसी अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व को यह पुरस्कार प्रदान किया है और डॉ. मुजुमदार इसे प्राप्त करने वाले भारत के पहले व्यक्ति हैं. चांसलर मेडल एस्टन यूनिवर्सिटी की ओर से एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जो शिक्षा, अनुसंधान और वैेिशक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता है. सिम्बायोसिस के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में, प्रो. मुजुमदार के दृष्टिकोण और वेिश स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की अटूट प्रतिबद्धता ने हजारों छात्रों के जीवन को बदल दिया है. उनकी अनुकरणीय दृष्टि, उत्कृष्टता की उनकी अथक खोज के साथ मिलकर, उन्हें और सिम्बायोसिस को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों मंचों पर मान्यता मिली है. यह सम्मान प्रो. मुजुमदार के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि और सिम्बायोसिस से जुड़े सभी लोगों के लिए गर्व का क्षण है. बताया गया कि यह सम्मान प्रो. (डॉ.) एस. बी. मुजुमदार के असाधारण नेतृत्व और सिम्बायोसिस को भारत और विदेशों में अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में स्थापित करने में उनकी अग्रणी भूमिका का प्रमाण है. सिम्बायोसिस की स्थापना के लिए डॉ. मुजुमदार का दृष्टिकोण भारत में विदेशी छात्रों के कल्याण में गहराई से निहित था. साथ ही उन्हें ऐसा वातावरण प्रदान करना जहां वे भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.