जीएम धरमवीर मीणा व आशा मीणा ने गणतंत्र दिवस पर रेलवे अस्पताल का किया दौरा !

01 Feb 2025 14:01:21
gergh
 मुंबई, 31 जनवरी (वि.प्र.)
 
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धरमवीर मीणा एवं केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन (सीआरडब्लूडब्लूओ) की अध्यक्ष आशा मीणा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मृति (बीएएम) अस्पताल, भायखला का दौरा किया. महाप्रबंधक धरमवीर मीणा ने अस्पताल में नवीनीकृत मातृ एवं स्त्री रोग वार्ड तथा इनडोर टीबी वार्ड परिसर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आशा मीणा ने नव पुनर्निर्मित वार्ड के लिए गर्म एवं ठंडे पानी के डिस्पेंसर, वयस्क एवं नवजात शिशुओं के लिए वजन मापक यंत्र, ऊंचाई मापने का स्टैंड और कपड़े सुखाने के स्टैंड दान किए. साथ ही अस्पताल के रसोईघर के लिए 10 लीटर क्षमता की वेट इडली ग्राइंडर भी भेंट की गई. धरमवीर मीणा एवं आशा मीणा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उन्हें नाश्ता, स्वास्थ्यवर्धक पेय, फल एवं तौलिए वितरित किए. इस अवसर पर डॉ. शोभा जगन्नाथ, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक हिरेश मीणा, मंडल रेल प्रबंधक (मुंबई), विभिन्न विभागों के प्रधान प्रमुख डॉ. सुषमा माटे, चिकित्सा निदेशक (डॉ. बीएएम अस्पताल), वरिष्ठ अधिकारी, शाखा अधिकारी तथा सीआरडब्लूडब्लूओ के कार्यकारी सदस्य उपस्थित थे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0