पूर्व छात्रों ने स्कूली जीवन की यादें ताजा कीं

01 Feb 2025 14:56:03

nnfd


रास्ता पेठ, 31 जनवरी (आ. प्र.)

कैम्प एजुकेशन सोसायटी के राजा धनराज गिरजी विद्यालय, रास्ता पेठ के पूर्व छात्रों का स्नेहमिलन समारोह हाल ही में स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर चालीस वर्ष पूर्व जिस कक्षा में उन्होंने पढ़ाई की थी, उसी बेंच पर बैठकर यादें ताजा कीं. इस अवसर पर इस स्कूल के पूर्व छात्र, वरिष्ठ निरुपणकार उल्हास पवार, उद्यमी वालचंद संचेती, विजय मरलेचा, रतन किराड, सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त सुहास गरुड़, पूर्व विधायक रवि धंगेकर, डॉ. मिलिंद भोई, एड. मुकेश परदेशी, प्रताप परदेशी, पार्षद विशाल धनवड़े आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर कैम्प एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष वालचंद संचेती ने कहा कि, पुणे शहर और उपनगरों में स्कूलों के माध्यम से नई पीढ़ी तैयार करने का काम निरंतर जारी है. इस अवसर पर जूनियर कॉलेज के प्राचार्य हेमंत निकुंब और वरिष्ठ शिक्षा विशेषज्ञ रविन्द्र सालुंखे ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत वंचित सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक फीस का भुगतान पूर्व छात्र संघ द्वारा किया गया. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भाऊसाहेब करपे ने बताया कि आगामी समय में पूर्व छात्र संघ छात्र और छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच पहल करेगा. इस समय स्कूल के पूर्व छात्र सतीश शितोले, सुरेश पिसलने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम के समन्वय में नितिन लाचके, सागर पवार, महेंद्र शिंदे, अप्पासाहेब मिसवाले, संजय कोलपकर, विजय रेवाले, संजय मोरे, कैलाश भानुसे, अजय कदम, संदीप कोलपकर, मोहन दुधाने और शिव महाडिक ने सक्रिय रूप से भाग लिया. स्वागत जाकिर अत्तर ने किया, जबकि सागर पवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.  
 
Powered By Sangraha 9.0