उपमुख्यमंत्री शिंदे के जन्मदिन पर 61 किलो मोदक का प्रसाद

10 Feb 2025 10:42:00
 
suryadutta
 
 
 
पुणे, 9 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
रविवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 61वें जन्मदिन पर पुणे शहर शिवसेना की ओर से श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में विशेष महाआरती की गई. अवसर पर शिवसेना शहर प्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे की ओर से ‌‘श्री गणेश‌’ को 61 किलो के लड्डू मोदक का भोग लगाया गया. एकनाथ शिंदे के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और महाराष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. शिवसेना ने रविवार को पूरे शहर में ‌‘कॉमन मैन दिवस‌’ मनाया.
 
इस अवसर पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, अन्नदान, वृक्षारोपण और विशेष महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इस विशेष समारोह में पुणे शहर में शिवसेना के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, गणेश भक्त, महिला आघाड़ी, युवा सेना, नागरिक, पदाधिकारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. ‌
 
‘श्री गणेश‌’ के चरणों में मुख्यमंत्री के लिए एक विशेष संकल्प भी किया गया. इस समय शिवसेना शहर प्रमुख पुणे प्रमोद नाना भानगिरे, सुदर्शना त्रिगुनाइत, सुरेखा पाटिल, श्रुती नाजिरकर, सुनील जाधव, सुधीर कुरुमकर, गौरव साइनकर, गणेश काची, नवनाथ निवंगुने, नितिन लगस, नीलेश जगताप, आकाश रेणुसे, समीर नाइक, प्रशांत डाबी, सुहास कांबले, कौस्तुभ कुलकर्णी, संदीप शिंदे, मंगल सोनटक्के, विशाल गब्दुले, माउली सालुंखे, दीपक अहिरे, वैजंती फाटे, सविता माने और पुणे शहर शिवसेना के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थ
Powered By Sangraha 9.0